नैनीताल । डी.एस.बी. परिसर छात्र संघ अध्यक्ष पद पर निर्दलीय व काले झंडे के बैनर तले लड़े करन सती ने जीत दर्ज की है। उन्होंने एबीवीपी के तनिष्क मेहरा को 249 मतों से पराजित किया। जबकि महासचिव पद पर एन एस यू आई के आयुष आर्य निर्विरोध चुनाव जीत गए थे । शनिवार को हुए चुनाव में कुल 5450 मतदान में से 2679 छात्र छात्राओं ने मतदान किया। मतदान का प्रतिशत करीब 49 फीसदी रहा ।