नैनीताल।मल्लीताल सैनिक स्कूल वार्ड धूपकोठी की सभासद लता दफौटी लगातार क्षेत्र की जनता की समस्याओं को हल करने में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में हुई बारिश के बाद मार्गों पर फिसलन बढ़ गई थी, जिससे पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस खतरे को देखते हुए लता दफौटी ने त्वरित पहल करते हुए मार्ग पर बिलीचिंग पाउडर डलवाया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली।लता दफौटी समय-समय पर वार्ड की समस्याओं को जानने के लिए क्षेत्र में पहुंचती रहती हैं और उनके समाधान का आश्वासन भी देती हैं। हाल ही में उन्होंने वार्ड में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया, जिसमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

सभासद लता दफौटी के प्रयासों से वार्ड के लोगों को मिली बड़ी राहत
Related articles