बोर्ड बैठक कर नंदा देवी महोत्सव निविदा प्रस्तावों को दी स्वीकृति – न्यूनतम दरों पर दुकाने विक्रय पर बनी सहमति

नैनीताल: श्रीराम सेवक सभा की ओर से 28 अगस्त से पांच सितंबर तक प्रस्तावित नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। महोत्सव में दुकान, झूला निर्माण समेत टेंट लगाने व प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर पालिका टेंडर प्रक्रिया में जुटी है। पालिका में बोर्ड बैठक का आयोजन कर टेंडर प्रस्ताव अनुमोदित किया गया। जिसमें सभासदों ने एकमत होकर दुकानों का विक्रय न्यनतम मूल्यों पर देने पर सहमति जताई। पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ईओ रोहिताश शर्मा ने कहा कि इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव को टिन व तिरपाल मुक्त मेला बनाना है। जिसके लिए जर्मन हेंगर के भीतर कैनोपी से दुकाने निर्मित की जाएगी। किसी भी दशा में मेला परिसर में फड़ नहीं लगाए जायेंगे। व्यवस्थाओं के लिए दुकान व झूला निर्माण, टेंट व प्रकाश व्यवस्था के लिए अलग-अलग तीन टेंडर किये जायेंगे। इस बीच बोर्ड के समक्ष तीनों टेंडरों की शर्तो को रखा गया। बोर्ड ने तीनों टेंडर में अनुमोदन दिया। बैठक में ईओ रोहिताश शर्मा, ईओ द्वितीय विनोद जीना, टीएस दीपेंद्र बमोला, लेखाकार सिद्धार्थ शर्मा, अवर अभियंता विपिन पुरोहित, सभासद मुकेश जोशी, सपना बिष्ट, गीता उप्रेती, लता दफौटी, गजाला कमाल, शीतल कटियार, काजल आर्या, भगवत रावत, अंकित चंद्रा, रमेश प्रसाद, विक्की पवार, मनोज जगाती, श्रीराम सेवक सभा अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, बिमल चौधरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

टेंडर में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

– मैदान में 650 दुकानों का निर्माण कर 580 को निलामी से विक्रय व 70 दुकाने समूहों को निश्शुल्क दी जायेगी। – स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य राज्यों के उत्पादों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
– मेला परिसर पालीथिन मुक्त रखा जाएगा।

– मैदान व मेला परिसर में फड़ लगवाने पर ठेकेदार पर 50 हजार का जुर्माना किया जाएगा।
– गेट व अन्य सुंदरीकरण कार्य ऐपण आधारित होंगे।

– मेला परिसर के साथ ही डोला भ्रमण के दौरान भी सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी।
– बाहरी शहरों से पहुंचे छोटे फड़ कारोबारियों को मेला परिसर के बाहर स्थान आवंटित किया जाएगा।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!