क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज
नैनीताल: शहर के समीपवर्ती गहलना, मंगोली क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी से मारपीट मामले में राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभाग मामले की जांच में जुट गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात गहलना मंगोली क्षेत्र पंचायत सीट से सदस्य प्रत्याशी सुभाष कुमार क्षेत्र में जनसंपर्क कर लौट रहे थे। इस दौरान उन पर गांव के ही कुछ युवकों ने हमला बोल दिया था। रात ही पुलिस व राजस्व कर्मियों ने गांव पहुंचे प्रत्याशी को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया। जिनकों भर्ती कर उपचार दिया गया। ईधर सोमवार को सुभाष कुमार की ओर से राजस्व पुलिस को तहरीर देकर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी व उनके समर्थकों पर मारपीट के आरोप लगाए है। एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी दीपक सिंह, नीरज मेहरा, चंदन सिंह समेत अन्य 20 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2), 351, 352(1)(2) 310 (1) (2) व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी से मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज
Related articles