नैनीताल: शहर में जलभराव की रोकथाम को लेकर नगर पालिका का वार्ड वार स्वच्छता अभियान जारी है। अभियान के नौवें दिन अपरमाल वार्ड में विभागीय कर्मियों ने नालियों व सार्वजनिक मार्गों से कूड़ा हटाया। इस दौरान लोगों से कूड़ादान में ही कूड़ा डालने व नालों को गंदा न करने की अपील की।
मंगलवार को पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, वार्ड सभासद पूरन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पालिका टीम ने अपरमाल वार्ड में अभियान चलाया। टीम ने सार्वजनिक मार्गों से कूड़ा एकत्र करने के साथ ही नाले भी साफ किये। झाड़ियों का कटान कर कूड़े का निस्तारण किया गया। पालिका टीम ने लोगों को साफ सफाई को लेकर जागरुक भी किया। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक सुनित कुमार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, कमल, मोहित समेत तमाम कर्मचारी शामिल रहे।