नैनीताल की सुंदरता के मुरीद हुए दीपक शिर्के

नैनीताल की सुंदरता के मुरीद हुए दीपक शिर्के
नैनीताल: 90 के दशक की फिल्मों में दमदार विलेन की भूमिका में नजर आने वाले दीपक शिर्के नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता के मुरीद हो उठे। परिवार के साथ पहुंचे दीपक ने नयना देवी मदिर में पूजा अर्चना की। कहा कि नैनीताल की सुंदर वादियाें में फिल्म शूटिंग की अपार संभावना है। साथ ही पहाड़ की प्रतिभाए भी बालीवुड में अपना कमाल दिखा रही है। इस दौरान उनसे मिलने वाले प्रसंशकों का ताला लगा रहा।
बुधवार को सिने अभिनेता दीपक शिर्के ने कैंची धाम पहुंच बाबा नीब करौरी का आर्शीवाद लिया। जिसके बाद नैनीताल नयना देवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इस दौरान पत्रकारों से रुबरु होते हुए उन्होंने कहा कि कैंची धाम तो वह पूर्व में तीन बार आ चुके है, मगर कभी नैनीताल आने का संयोग नहीं बना। इस बार नैनीताल पहुुंच नयना देवी के भी दर्शन किये है। नैनीताल और उत्तराखंड बेहद ही सुंदर स्थल है। शूटिंग के लिहाज से जिधर भी कैमरा घुमाओ वहां खूबसूरती ही नजर आती है। वर्तमान में बनायी जा रही फिल्मों में दिखाई जा रही फूहड़ता व बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि बालीवुड में बदलाव परिस्थिति के अनुरुप ही आया है। पहले लोग परिवार के साथ फिल्मे देखते थे, मगर अब एकांकी तौर पर फिल्म देखने वाला वर्ग अधिक है तो इस तरह की फिल्मे भी बन रही है। बताया कि भारत पाकिस्तान बटवारे के दौरान कुछ लोगों के अपने परिवारों से बिछड़ने की कहानी पर आधारित तिलकधारी पाकिस्तानी फिल्म की शूटिंग वह बरेली में कर रहे है। जिसके जरिये वह जल्द दर्शकों के सामने होंगे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!