नैनीताल नगर में चूहों का आतंक, सभासद जितेंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
नैनीतालः नगर में चूहों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पालिका के सभासद जितेंद्र पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र भेजा है।पत्र में सभासद जितेंद्र पांडे ने बताया कि नगर में चूहों की सख्या अधिक होने से चूहों द्वारा पहाड़ियों, बाजार क्षेत्र में, झील के किनारे तथा विभिन्न वाडों में जमीन के अन्दर बिल बना दिये गये हैं. जिससे अधिकांश क्षेत्र में भू-घसाव होने से भू-स्खलन जैसी स्थितियां बन गयी हैं। मानसून शुरू होते ही चौहान द्वारा बनाए गए बिलों में पानी भरने से कई स्थलों पर सुरक्षा दीवारें गिर गई है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है मुख्यमंत्री से उन्होंने निवेदन किया है कि तत्काल ही शासन स्तर पर कोई टीम गठित कर ठोस कदम उठाने की मांग की है।