भवाली। भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे कल (शुक्रवार )के दिन नगर पालिका ग्राउंड भवाली में जरूरतमंद लोगों को गैस सिलेंडरों वितरण करेंगे।2019 से व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे लोगों के लिए एक मिसाल बन चुके हैं। उनके द्वारा असहाय महिलाओ को रसोई गैस से लेकर राशन, दवाई व लोगो के इलाज के लिए वे अभी तक सैकडो लोगो की मदद कर चुके है। साथ ही स्कूली बच्चो को ड्रेस, उनकी फ़ीस व पाठ्य सामग्री भी उनके द्वारा उपलब्ध कई बार कराई जा चुकी है।
भवाली व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडे ने बताया कि काफ़ी लंबे समय से लोगो की मदत करते आ रहे है।इस बार उनके द्वारा फिर 50 से अधिक लोगों को गैस सिलेंडर वितरण किया जाएंगे। जरूरतमंद लोग कल 12 बजे भवाली नगर पालिका ग्राउंड पहुँच सकते है