शहर के समपीवर्ती बजून क्षेत्र में पिता और पुत्री ने खाया जहर

नैनीताल ।शहर के समपीवर्ती बजून क्षेत्र में पिता और पुत्री ने खाया जहर।जानकारी के मुताबिक शानिवार सुबह ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब गोपाल दत्त जोशी के घर का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने अंदर देखा कि पिता और पुत्री दोनों मृत अवस्था मे पड़े मिले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृत अवस्था में मिले।तत्काल दोनो को बी डी पांडे अस्पताल लाया गया।गोपाल दत्त जोशी का पुत्र दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। जबकि मृतक गोपाल दत्त जोशी गांव में ही खेती बाड़ी करते थे ओर बेटी भाग्यश्री नैनीताल से कॉलेज कर रही थीं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!