नैनीताल। नगर पालिका प्रशासन ने स्थानीय वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए पहल की है। इसके तहत स्थानीय लोग 50 रुपये देकर चार घंटे के लिए अपने वाहन मेट्रोपोल पार्किंग में पार्क कर सकते हैं। दिन भर के लिए उन्हें सौं रुपये देने होंगे। हाईकोर्ट के दिशानिर्देश के क्रम में नगर में पार्किंग शुल्क 500 रुपया हो गया है। बीते दिनों पालिका बोर्ड बैठक में अशोक पार्किंग को स्थानीय लोगों के लिए 25 रुपये प्रति घंटा पार्किंग सुविधा के साथ सुरक्षित रखा गया था, लेकिन वहां निर्माण कार्य के चलते पार्किंग प्रतिबंधित हैं।
पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने बताया कि अब स्थानीय और पालिका से लेकब्रिज का स्टीकर प्राप्त वाहन चालक निजी कार्य से मल्लीताल आने पर मेट्रोपोल में मात्र 50 रुपये देकर चार घंटे के लिए अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। दिन भर पार्किंग के लिए उन्हें 100 रुपये देने होंगे। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि सभी ने सभासदों की रायशुमारी के बाद उनकी ओर से कार्यादेश जारी कर दिए हैं।