नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी का तबादला हो गया है। उनकी जगह रोहिताश शर्मा को नया अधिशासी अधिकारी बनाया गया है। शहरी विकास अनुभाग के उप सचिव प्रदीप कुमार शुक्ल ने बुधवार को आदेश जारी किया है। इसके तहत नगर पालिका नैनीताल के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी को नगर निगम हरिद्वार का सहायक नगर आयुक्त बनाकर भेजा गया है। वहीं, शहरी विकास निदेशालय के सहायक निदेशक रोहिताश शर्मा को नगर पालिका नैनीताल का अधिशासी अधिकारी बनाया गया है। दोनों अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से नई तैनाती लेने और शासन को आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।