नैनीताल ।विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने निकाल आक्रोश रैली। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को विभिन्न संरचना से जुड़ी महिलाएं तल्लीताल गांधी प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए और सभा की। उन्होंने शर्मनाक घटना के आरोपित को फांसी देने की मांग की। बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को कलंक बताते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों को शहर से बाहर करने व बाहरी लोगों की शहर में गतिविधियों पर रोक लगाने को आवाज बुलंद की।
वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुण अग्रवाल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।इस दौरान सभासद गीता उप्रेती, पूर्व सभासद प्रेमा अधिकारी, भावना रावत, कविता गंगोला, मंजू बोरा ,दीपिका बिनवाल, भारती साह, भावना रावत, कविता त्रिपाठी, कमला रावत, प्रेमा साह, गीता चौधरी, नैना अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।