पालिका को न पूर्व निर्देशों का डर, न अनुबंध की परवाह

नैनीताल: शहर के डीएसए खेल मैदान में कोर्ट के निर्देशों को ताक में रखकर नगर पालिका वाहनों की पार्किंग कर मुनाफा कमा रही है। वह भी तब, जब ढाई माह पूर्व खुद पालिका मैदान को खेल विभाग को लीज पर दे चुकी है। जिसके बावजूद धड़ल्ले से खेल मैदान के भीतर वाहन पार्क किये जा रहे है।
बता दे कि हाई कोर्ट की ओर से खेल मैदान में किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि पर रोक लगाई गई है। पूर्व में दिये गए निर्देशों के बाद ही खेल मैदान को दो हिस्सों में बांटकर बीच में बेरिकेडिंग लगाई गई थी। जिसमें एक छोर में पार्किंग का संचालन होता है, जबकि दूसरा छोर खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित है। मगर इन दिनों पार्किंग शुल्क से आमदनी कमाने के चक्कर में पालिका खेल मैदान में भी अतिक्रमण पर उतर आई है। पार्किंग के लिए की गई बेरिकेडिंग के दूसरी ओर खेल मैदान की तरफ एक कतार में वाहन पार्क किये जा रहे है। रविवार को तो खेल मैदान के किनारे दर्जनों टैक्सी वाहनों के साथ ही पर्यटक वाहन भी पार्क मिले।
वहीं पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने बताया कि नयना देवी मंदिर में विवाह में पहुंचे वाहनों को भीतर पार्क करवाया गया था। बाहरी वाहन चालकों द्वारा स्वयं को वीआईपी बताकर जबरन खेल मैदान की ओर वाहन पार्क करने की जानकारी कर्मियों से मिल रही है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!