भीमताल ।पर्यटन सीजन में बढ़ते दबाव को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलीक ने भीमताल, भवाली और कैंचीधाम क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान शटल पार्किंग, वोटिंग सुविधा, पेयजल, शौचालय और विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गई।
भीमताल में शटल पार्किंग पर जरूरी सुविधाएं न मिलने पर नगर पालिका को शीघ्र व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए गए। झील में अवैध बोट स्टैंड हटाने और पंजीकरण नवीनीकरण की कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। भवाली में वन चौकी को नए स्थान पर शिफ्ट करने तथा बाईपास के अधूरे मोटर पुल को कैंचीधाम मेले से पूर्व पूरा करने को कहा गया।
निरीक्षण में लोनिवि, सिंचाई और नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।