नैनीताल। शहर में प्रवेश करने वाले लोगों को अब तल्लीताल फांसी गधेरा क्षेत्र से आगे आवागमन करने पर भी शुल्क अदा करना होगा। नगरपालिका ने कालाढूंगी रोड में बारापत्थर के बाद अब फांसी गधेरा क्षेत्र में भी चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है। जहां 110 रुपए शुल्क अदा करने के बाद ही वाहनों को भीतर एंट्री दी जा रही है। नई व्यवस्था नगर पालिका की आय बढ़ोतरी में कारगर साबित होगी। बता दें कि बीते दिनों हाई कोर्ट ने शहर में यातायात प्रबंधन को लेकर कहीं अहम निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगर पालिका ने मंगलवार से कालाढूंगी रोड में 11 वर्ष बाद चुंगी का दोबारा संचालन शुरू कर दिया था। नई व्यवस्था के तहत अब पहली बार फांसी गधेरा क्षेत्र से कलेक्ट्रेट और राजभवन को जाने वाले वाहनों को भी चुंगी शुल्क अदा करना होगा। गुरुवार को पालिका कर्मचारियों ने फांसी गधेरा क्षेत्र में शहर की तीसरी चुंगी का संचालन शुरू कर दिया है।