ठंडी सड़क में दौड़ रहे हैं टैक्सी वाहन, कोई रोकटोक नहीं

नैनीताल । वाहन प्रतिबंधित ठंडी सड़क में टैक्सी वाहन दौड़ाये जा रहे हैं। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

बता दें कि नैनीताल की ठंडी सड़क में वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। यहां केवल लोग पैदल चला करते हैं। लेकिन इन दिनों मुख्य गेट खुला होने के चलते यहां लोग टैक्सी वाहन दौड़ा रहे हैं। वहीं टैक्सी चालक पार्किंग शुल्क से बचने के लिए ठंडी सड़क में वाहन पार्क कर रहे हैं। शनिवार को भीड़भाड़ के दौरान कई टैक्सी स्कूटियां ठंडी सड़क पर दौड़ती नजर आई। रोक टोक के बाद भी टैक्सी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में दौड़ते रहे। इस दौरान कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाली हैं। लोगों प्रशासन से इस पर रोक की मांग की है। एसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!