नैनीताल: शहर के मल्लीताल क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर होली का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह जाम में फंसे पर्यटक से शराब के लिए रुपयों की मांग करने लगा। पर्यटक से शराब का क्वाटर खरीदने के तो रुपये नहीं मिले, मगर पर्यटक वाहन चालक की ओर से शराब पीने का ऑफर मिला तो वह खुद को रोक नहीं सका। सड़क पर जाम के दौरान ही पुलिसकर्मी ने चालक की बगल वाली सीट पर बैठकर एक पैग चढ़ा लिया। मामले को विडियों इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंचने पर पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर जांच बिठा दी गई है।
बता दे कि सोमवार को इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियों शहरवासियों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। मल्लीताल पुराना घोड़ा स्टेंड के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी यूपी नंबर के पर्यटक वाहन चालक से शराब का क्वाटर 180 रुपये का होने की बात कर रहा है। मगर वाहन चालक रुपये के स्थान पर पुलिसकर्मी को शराब पीने का प्रस्ताव दे रहा है। जाम के बीच ही पुलिसकर्मी ड्यूटी छोड़ वाहन की अगली सीट पर चढ़कर शराब का पैग बनाते हुए वीडियों में कैद हुआ है। तेजी से वायरल हो रहे वीडियों से शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं देर शाम तक मामला पुलिस आला अधिकारियों तक भी पहुंच गया। एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि संबंधित पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच भवाली सीओ को सौप दी गई है।
होली ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी का विडियाे वायरल, लाइन हाजिर
Related articles