नैनीताल।श्रीराम सेवक सभा की ओर से आयोजित फागोत्सव के तहत मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच होली गायन प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर अव्वल रहा। प्रतियोगिता में रामा मांटेसरी स्कूल, राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यापीठ, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, सीआरएसटी इंटर कॉलेज और मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। नवीन बेगाना और संजय कुमार ने संगीत दिया। निर्णायक बृजमोहन जोशी और कैलाश जोशी रहे। प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ने पहले, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने दूसरे व रामा मांटेसरी स्कूल ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। पालिका अध्यक्ष डॉ़ सरस्वती खेतवाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अमेरिकन किड्ज नैनीताल और वृंदावन डांस और म्यूजिक एकेडमी के बच्चों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया। यहां सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, सभासद मुकेश जोशी, विमल चौधरी, भुवन बिष्ट, गिरीश भट्ट्र, राजेंद्र लाल साह आदि मौजूद रहे।
