नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में चल रही चरस की तस्करी

भीमताल ।भीमताल में पुलिस ने नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में चरस सप्लाई का भंडा फोड़ किया है। भीमताल पुलिस ने वाहन चालक को रंगेहाथों किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज।एस.एस.पी.प्रहलाद नारायण मीणा के समस्त थाना प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए प्रभावशाली चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये। इसी क्रम में थाना पुलिस टीम ने भीमताल क्षेत्र में चैंकिग के दौरान नगर पालिका के कूड़ा ले जाने वाले काम्पैक्टर(डम्पर) संख्या UK 04CB 5362 को रोककर चैकिंग की। वहां उस समय डंपर भीमताल से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था।
चैकिंग के दौरान वाहन से 159 ग्राम चरस बरामद की गई है और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त वाहन चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ भीमताल थाने में प्र.सू.रि.संख्या 13/25 धारा 08/20/60 NDPS ACT में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!