नैनीताल। मध्य प्रदेश के 32 निर्वाचित जनप्रतिनिधि, मेयर, अध्यक्ष आदि का दल सोमवार को नगर पालिका परिषद नैनीताल पहुंचा। शैक्षिक भ्रमण के तहत पहुंचे अधिकारियों ने पालिका कार्यों को जाना। नगर पालिका सभागार में हुए कार्यक्रम में उन्हें दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत गठित महिला समूहों की ओर से आजीविका संवर्धन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। यहां 35 महिला समूहों ने प्रतिभाग कर अपने उत्पाद सजाए थे। मेयर व अध्यक्षों ने महिलाओं से स्थानीय स्तर पर तैयार किए जा रहे उत्पाद, बाजार व भविष्य में इससे रोजगार की संभावनाओं पर उनसे सवाल किए। महिला समूहों ने भी उन्हें स्थानीय उत्पादों को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर सीएमएम सीमा पांडे, चंदन भंडारी, सोनू तिवारी आदि रहे।