नैनीताल ।श्री राम सेवक सभा ने 6 मार्च से 15 मार्च तक होने वाले फागोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है ।फागोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही होली गायन और फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी महिला होली व बच्चों की होली विशेष आकर्षण होगी।जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मल्लीताल श्रीराम सेवक सभागार में पदाधिकारी ने पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की रूपरेखा सजा की। संस्था के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि नैनीताल, भवाली भीमताल, बेतालघाट ,ज्योलीकोट और हल्द्वानी की 24 महिला होलियारों की टीम प्रतिभाग कर रही हैं।
फागोत्सव में यह रहेंगे कार्यक्रम
6 मार्च- महिला होली जुलूस,एवं स्वांग (तल्लीताल धर्मशाला से)उद्घाटन महिला होली दलों द्वारा प्रस्तुति
7 मार्च- महली होली दलों द्वारा प्रस्तुति
8 मार्च – महिला बैठकी होली
9 मार्च- रंग धारण एवं चीर बंधन
10 मार्च -आंवला एकादशी का आयोजन,होली अकल गायन
11 मार्च – स्कूली बच्चों की प्रस्तुति
12 मार्च- सभा के कलाकार होली की प्रस्तुतियां देंगे
13 मार्च- होली जुलूस ,पुरुष बैठकी होली,होलिका दहन
15 मार्च-छलडी