हंगामे के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची नैनीताल दो रेस्टोरेंट में की छापेमारी, सैम्पल भरे

नैनीताल। रविवार को एक रेस्टोरेंट में बदबूदार बिरयानी मिलने कर बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा की टीम नैनीताल पहुंची। टीम ने दो रेस्टोरेंट में छापेमारी कर जांच की। इस दौरान एक रेस्टोरेंट में गंदगी मिली। विभाग ने चालान कर सैम्पल भरे हैं।

बता दें कि रविवार को मल्लीताल निवासी संजय कुमार ने गाड़ी पड़ाव स्थित एक रेस्टोरेंट से बिरयानी खरीदी थी। घर जाकर बिरयानी का पैकेट खोला तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी। साथ में दी गई चटनी से भी बदबू आई। जिसके बाद बिरयानी का पैकेट लेकर वह रेस्टोरेंट पहुंच गए। लेकिन वहां मौजूद कर्मी बिरयानी दूसरे रेस्टोरेंट की होने नहीं होने की बात कहने लगे। जिसके बाद मौके पर विवाद हो गया। विवाद के बाद पुलिस को मामला शांत करना पड़ा था। जिसके बाद रेस्टोरेंट में रखी बिरयानी भी फेंकनी पड़ी। सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को रेस्टोरेंट में पहुंचकर देखा तो दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में खाना नहीं मिला। दिल्ली दरबार के स्वामी ने अलबेग रेस्टोरेंट से बिरयानी मंगाने की बात कही। जिसके बाद टीम गाड़ी पडाव चौराहे में मौजूद अलबेग रेस्टोरेंट में पहुंची। जहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया तो वहां गंदगी मिली। रेस्टोरेंट की प्लेट गंदी और किचन में कॉक्रोज मिले तो खाद्य सुरक्षा अधिकारी भड़क गए। वहीं दुकान किसी और की होने और संचालन किसी और के द्वारा किये जाने की बात सामने आई।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि मामले में दोनों रेस्टोरेंट दिल्ली दरबार व अलबेग के संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही दोनों रेस्टोरेंट संचालकों को नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं अलबेग से बिरयानी के सेंपल लिए गए हैं।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!