नैनीताल: शहर के मल्लीताल गाड़ी पड़ाव से खरीदी गई बिरयानी व चटनी से दुर्गंध आने पर बवाल हो गया। ग्राहक बिरयानी वापस करने पहुंचा तो रेस्टोरेंट कर्मी बिरयानी उनके रेस्टोरेंट की नहीं होने पर अड़ गए। जिससे गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने पहुंच मामला शांत किया। सूचना पर पहुंची नगर पालिका टीम ने जब बिरयानी नष्ट की तो लोगों का गुस्सा शांत हुआ। ग्राहक की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी व कोतवाली में रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत की गई है।
जानकारी के मुताबिक मल्लीताल संजय कुमार ने गाड़ी पड़ाव स्थित एक रेस्टोरेंट से बिरयानी खरीदी। घर जाकर बिरयानी का पैकेट खोला तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी। साथ में दिये गए चटनी से भी उन्हें दुर्गंध महसूस हुई। वह तत्काल बिरयानी का पैकेट लेकर रेस्टोरेंट पहुंच गए। मगर वहां मौजूद कर्मी बिरयानी उनके रेस्टोरेंट की नहीं होने की बात करने लगे। मामला बढ़ा तो लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। लोग रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। यह सुन कोतवाली से एसएसआई दीपक बिष्ट पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। किसी तरह समझा बुझा कर उन्होंने लोगों को शांत करने का प्रयास किया, मगर लोग रेस्टोरेंट में लोगों को परोसे जा रहे खाने की जांच व बिरयानी नष्ट करने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर नगर पालिका की टीम भी पहुंच गई। टीम ने निरीक्षण में पाया कि बिरयानी में प्रयोग किया चिकन बासी होकर काला पड़ गया था, जिसमें से दुर्गंध आ रही थी। टीम ने बिरयानी को नष्ट किया तो गुस्साए लोग शांत हुए। संजय कुमार की ओर से खाद्य सुरक्षा विभाग व कोतवाली में तहरीर देकर संबंधित रेस्टोरेंट संचालन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

बिरयानी व चटनी में दुर्गंध आने पर हुआ बवाल – लोगों ने रेस्टोरेंट में जमकर किया हंगामा
Related articles