पकड़े गए आरोपितों ने ही नैनीताल विधायक को फोन कर मांगी थी रकम

नैनीताल। नैनीताल विधायक को फोन कर मंत्री बनने का प्रलोभन देकर पार्टी फंड में रकम की मांग करने वाले दो आरोपितो को गिरफ्तार कर लिया गया है। नैनीताल की पुलिस टीम ने रुद्रपुर जाकर आरोपितों से पूछताछ से प्रकरण में उनके शामिल होने की पुष्टि की।
बता दे की नैनीताल विधायक सरिता आर्या के जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर गरवाल ने तल्लीताल थाने में तहरीर देकर कहा था कि बीते 13 फरवरी को विधायक के फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताते हुए उन्हें मंत्री बनने की बात की। जिसके एवज में उनसे पार्टी फंड में रकम देने की भी मांग की गई थी। फंड मिलने के बाद 14 फरवरी की शाम को गृह मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बैठक आयोजित किये जाने की बात कही। मगर विधायक द्वारा जब जेपी नड्डा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने ऐसी किसी बात और जय शाह को कोई जिम्मेदारी दिए जाने से इनकार कर दिया। तहरीर पर तल्लीताल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि रानीपुर विधायक आदेश चौहान और रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को भी इसी तरह का फोन आया था। एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले में हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से एक आरोपित प्रियांशु पंत को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। जिससे पूछताछ के आधार पर दो और लोगों की संलिप्तता सामने आई। मंगलवार को रुद्रपुर पुलिस ने एक और आरोपित उवैश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ के लिए नैनीताल पुलिस रुद्रपुर गयी थी। पकड़े गए दोनों आरोपितो की मामले में संलिप्तता पाई गई है। अन्य जिलों की पुलिस के साथ नैनीताल पुलिस भी तीसरे आरोपित की तलाश में जुटी है। पकड़े गए आरोपितों को वारंट बी के तहत तलब किया जाएगा।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!