नैनीताल: बाल विकास विभाग की ओर से संचालित पोषण योजना के क्रियान्वयन में बड़ी लापरवाही सामने आई है। शहर के समीपवर्ती देवीधुरा क्षेत्र में आंगनबाड़ी से एक धात्री महिला को सड़े हुए अंडे वितरित कर दिये गए। अंडो से भारी दुर्गंध उठती देख पति उन्हें वापस करने आंगनबाड़ी पहुंचा, मगर वहां भी उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला।ब
ता दे कि बाल विकास विभाग की ओर धात्री महिलाओं को पोषण के लिए अंडे व अन्य पोषक खाद्य सामग्री वितरित की जाती है। बीते दिनों देवीधुरा क्षेत्र निवासी एक महिला को आंगनबाड़ी केंद्र से डब्बे में बंद कर अंडे दिये गए। वहीं मामले में मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि बाल विकास विभाग से मामले की जांच कराई जाएगी।