अभिनेता जिमी शेरगिल के साथ फिल्म में नजर आयेगा नैनीताल का आरव सनवाल

नैनीताल ।मशहूर अभिनेता जिमी शेरगिल की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म में नैनीताल का क्लास 2 में पढ़ने वाला 7 वर्षीय “आरव सनवाल” बड़े पर्दे पर नजर आयेगा जिसको लेकर नगर वासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। दरअसल अभिनेता जिमी शेरगिल की आने वाली फिल्म में “आरव सनवाल” जिमी के बचपन का किरदार निभा रहा है जिसकी इन दिनों शूटिंग चल रही है।फिल्म की शूटिंग नैनीताल, सातताल, हरिद्वार और मुंबई में होनी है जिसमे आरव की भी भूमिका मुख्य रहेगी।फिल्म में जिमी के बचपन का रोल निभाने के लिये बच्चों का नगर के प्रसिद्ध कलाकार चारु तिवारी और संतोख बिष्ट द्वारा ऑडिशन लिया गया था जिसमें आरव सनवाल का सेलेक्शन कर उनको बचपन का रोल दिया गया।

गौरतलब है कि आरव सनवाल नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में रहते हैं जो डीपीएस स्कूल में कक्षा 2 के छात्र हैं उनके पिता पंकज सनवाल पूर्व में डीएसबी कैम्पस में छात्र संघ के सचिव रह चुके हैं और माता रश्मि रंगकर्मी होने के साथ चाइना एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रह चुकी हैं आरव के चाचा डी के सनवाल जाने माने रंगकर्मी रहे हैं।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!