भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम में फिल्मी सितारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बॉलीवुड फिल्म अभिनेता जिमी शेरगिल ने नीब करौरी बाबा के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठकर सुख शांति के लिए प्रार्थना की। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह, प्रधान पंकज निगलटिया से मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी ली। शेरगिल ने कहा कि बाबा के बारे में सुना था, पहली बार दर्शन करने का मौका मिला है। मंदिर आकर मन को शांति मिली है।