कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी पहुँचे नैनीताल
नैनीताल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी रविवार को नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में प्रचार प्रसार के लिए नैनीताल पहुंचे।पत्रकारों से वार्ता में प्रकाश जोशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार निकाय चुनाव को लेकर डरी हुई है। इसी डर के कारण उसने एक साल से भी अधिक समय तक निकाय चुनाव नहीं कराए। करीब 8 सालों से राज्य में भाजपा की सरकार है इन वर्षों में महंगाई व बेरोजगारी से गरीब जनता परेशान है लेकिन यह सरकार अनावश्यक मुद्दों से जनता का ध्यान भीतर रही है।इस दौरान पार्टी प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, डॉ. रमेश पांडे, संजय कुमार संजू, पी के शर्मा, डी सी एस खेतवाल, डॉ. भावना भट्ट, किशन नेगी, गिरीश जोशी मक्खन, मुन्नी तिवारी, अधिवक्ता पी एस सौन, रईस अहमद, मनमोहन कनवाल, धीरज बिष्ट, भुवन बिष्ट, सचिन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।