कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान
नैनीताल। निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेजी से शुरू कर दिया है।वहीं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर तल्लीताल धर्मशाला, तीन मूर्ति, मल्ला कृष्णापुर, गुफा महादेव, तल्ला कृष्णापुर, दुर्गापुर, सरस्वती विहार सहित अन्य क्षेत्रों में लोगों से संपर्क किया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं, जिनमें सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित मुद्दे शामिल थे। डॉ खेतवाल ने लोगों को आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करेंगी। इस दौरान उनके साथ ज्येष्ठ उप प्रमुख हिमांशु पांडेय, राजेंद्र सिंह कोटलिया, नगर सचिव बंटू आर्या, पूर्व सभासद राहुल पुजारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जनसंपर्क अभियान
Related articles