नैनीताल। नगर निकाय चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है। वैसे ही अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार प्रसार भी तेजी से किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को नैनीताल क्लब वार्ड प्रत्याशी सौरव रावत ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। सौरव रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा वह खड़े रहेंगे और उन्हें भरोसा है कि क्षेत्र की जनता का उन्हें प्यार मिलेगा।