@ जीवंती भट्ट ने जनसंपर्क कर मांगे वोट कहा सड़के, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था प्राथमिकता
नैनीताल। नैनीताल से पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने कार्यकर्ताओं के साथ आवागढ़, चार्टन लाज, अमरालय व बीडी पांडे अस्पताल क्षेत्र में जनसंपर्क चलाया। उन्होंने घर घर जाकर कमल के फूल पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था, सड़के और, स्ट्रीट लाइट समेत अन्य समस्याओं का निस्तारण उनकी प्राथमिकता में है। यहां बता दे कि पार्टी ने वरिष्ठ नेता भानू पंत को चुनाव संयोजक नियुक्त किया है। इस दौरान अरविंद सिंह पडियार, दया किशन पोखरिया, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, संगीता जलाल, विनिता पांडे, रानी साह, दिव्या साह, भारती साह, दीप पांडे, हेमा भट्ट, शैलेंद्र सिंह बर्गली, संतोष साह, संजय कुमार, रितुल कुमार, रक्षित तिवारी, प्रभा पुंडीर समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जीवंती भट्ट ने जनसंपर्क कर मांगे वोट — कहा सड़के, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था प्राथमिकता
Related articles