@जितेंद्र पांडे (जीनू )ने की बाल्टी में वोट डालने की अपील
नैनीताल। निकाय चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार भी जोर पकड़ने लगा है। स्नोव्यू वार्ड नंबर पांच से सभासद प्रत्याशी जितेंद्र पांडे जीनू ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर उनके चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मत देने की अपील की। साथ ही समस्याओं पर चर्चा कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का वायदा किया। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन पर भरोसा जताया तो वह क्षेत्र की समस्याओं को पालिका बोर्ड में प्रमुखता से उठाएंगे। उनका वार्ड शहर में सबसे ऊंचाई पर स्थित है। जहां सड़कों रास्तों को बेहतर करने के साथ ही सुविधाओं को घर घर पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ अमित पांडे ,हिमांशु जोशी, राहुल,बिटटू, योगी, गौरव,हरीश,कमल, सचिन, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।