कविता गंगोला ने कृष्णापुर वार्ड में चलाया जनसंपर्क अभियान
नैनीताल। निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। कृष्णापुर वार्ड प्रत्याशी नैनीताल भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष कविता गंगोला ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। कविता गंगोला ने बताया कि कृष्णापुर वार्ड में सड़क व्यवस्था न होने से क्षेत्र वासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बुजुर्ग, बीमार और गर्भवती महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। सभासद बनने पर इस समस्या का प्राथमिकता से समाधान करेंगे।