शहरहित से सरोकार रखने वाले प्रत्याशी के साथ खड़ा होगा मां नैना देवी व्यापार मंडल

नैनीताल। मां नयना देवी व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने समस्त व्यापार मंडल की ओर से नगर वासियों, व्यापारियों व मीडिया कर्मियों सहित निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशियों व सभासद प्रत्याशियों को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि व्यापारियों और सदस्यों की आपसी वार्ता में आगामी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव पर भी एक चर्चा हुई। जिस पर सभी ने एकमत से व्यापारिक उत्थान, बाजारों के अच्छे रखरखाव और अन्य सुविधाओं समेत व्यापारिक मामलों से संबंध रखने वाले लंबित मुद्दों पर तत्परता से काम करने वाले प्रत्याशी का समर्थन करने की बात कही है। इस संबंध में एक औपचारिक बैठक भी जल्द माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल करने के विचार कर रहा है। इस संबंध में जल्द अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों से भी वार्ता होगी।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!