नैनीताल। नैनीताल में निकायों के चुनावी रण में तमाम प्रत्याशी हाथ आजमाने उतर चुके है। शहर के राजभवन वार्ड से काजल आर्या ने प्रबल दावेदारी की है। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। काजल का कहना है कि शहर की कमान युवाओं को मिलनी चाहिए। यदि जनता उन पर भरोसा जताती है तो वह क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर भरपूर प्रयास करेंगी।