नैनीताल। नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है तो वही अब उम्मीदवार चुनावी प्रचार-प्रसार में जुट चुके है। वही नैनीताल सीट महिला आरक्षित होने के बाद एक बार फिर से समीकरण व दावेदार बदल चुके है। नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नैनीताल क्लब वार्ड 10 से लगातार दो बार सामान्य सीट पर सभासद का चुनाव जीत चुकी निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट ने कांग्रेस से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनको टिकट देती है तो वे भारी मतों से एक बार फिर नगर पालिका में कांग्रेस का परचम लहराएंगी।

