जरूरतमंद महिला के इलाज को आगे आया होटल एसोसिएशन 60 हजार रुपए का चेक सौपा

नैनीताल। शहर की एक अस्वस्थ महिला के इलाज के लिए होटल एसोसिएशन ने कदम बढ़ाया है। अभी तक होटल एसोसिएशन ने कई सारे जरूरतमंद लोगों की मदद की है और हमेशा आगे रहते हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि मल्लीताल एजहिल कॉटेज निवासी लता जोशी की कमर का ऑपरेशन एम्स में होना है। उपचार में करीब दो लाख का खर्च आ रहा है। संगठन की ओर से 60 हजार की आर्थिक सहायता महिला को प्रदान की गई है। इस दौरान भानु प्रकाश साह, सचिव वेद साह, उपसचिव रमनजीत सिंह, सीपी भट्ट, स्नेह छाबड़ा, समाजसेवी सरस्वती खेतवाल आदि रहे।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!