क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट पर बाइकों का प्रवेश प्रतिबंधित 

नैनीताल: शहर में इस वर्ष क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर बाहरी जिलों से आ रही बाइकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत भर जाने के बाद बिना पार्किंग वाले होटलों में बिना बुकिंग आ रहे पर्यटक वाहनों को भी एंट्री प्वाइंट पर रोक दिया जाएगा। जनकारी के मुताबिक एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा व एसडीएम प्रमोद कुमार ने क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट सीजन को लेकर पर्यटक कारोबारियों के साथ बैठक की। कारोबारियों ने समस्याए रखने के साथ ही सुझाव पेश किये। इस बीच शहर से वापसी करने वाले पर्यटकों के लिए भी शटल वाहन लगाने, कालाढूंगी मार्ग से आ रहे शटल वाहनों को मेट्रोपोल तक लाये जाने, बाजार व ठंडी सड़क में स्ट्रीट लाइट सुचारु करने, बाइपास में मूलभूत बिजली, पानी, अलाव, शौचालय समेत अन्य व्यवस्था जुटाने की मांग पर्यटन कारोबारियों ने रखी। इस बीच भीड़ बढ़ने के बाद दो पहिया वाहनों से जाम लगने के कारण बाइकों को प्रतिबंधित करने की मांग की। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि बीते वर्षों की तरह ही यातायात प्लान बनाया जाएगा। नये सुझावों को शामिल कर क्रिसमस से पूर्व वीकेंड पर इसका ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने थर्टी फर्स्ट के लिए बार लाइसेंस समेत अन्य अनुमतियों को समय पर लेने की अपील की। इस दौरान एसपी डा. जगदीश चंद्र, सीओ प्रमोद कुमार साह, कोतवाल उमेश मलिक, परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्य, जल संस्थान ईई रमेश गर्ब्याल, ईओ विनोद जीना, होटल एंड रेस्टेरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष वेद साह, मारुति नंदन साह, सुमित खन्ना, रुचिर साह, त्रिभुवन फर्त्याल, पप्पू कर्नाटक, किशन नेगी, मोहम्मद उमर, जितेंद्र पांडे, सीपी भट्ट, हारुन खान समेत तमाम कारोबारी मौजूद रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!