नैनीताल: शहर के रॉयल होटल कंपाउंड क्षेत्र के आसपास के घरों में पेयजल लाइन से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। तीन चार दिनों से लगातार समस्या बनी रहने के कारण लोग परेशान है। लोगों ने जल संस्थान से लाइनों को दुरुस्त कर साफ पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
क्षेत्र निवासी मोहम्मद नफीस ने बताया कि बीते तीन चार दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। टेंक में भरे पानी से प्रतीत हो रहा है जैसे सीवर के गंदे पानी की आपूर्ति हो रही हो। कई दिनों से साफ पानी नहीं आने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं मामले में जल संस्थान सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि शिकायत पर अवर अभियंता ने लाइन की जांच कर ली है। समस्या कुछ ही घरों में आ रही है। जिन घरों में पुरानी लाइन से भी कनेक्शन जुड़े हुए है। पुरानी लाइन किसी स्थान से खुली होने के कारण समस्या होने की संभावना बनी हुई है। विभागीय टीम को भेज समस्या का निराकरण करा लिया जाएगा।

पेयजल लाइन से गंदा पानी आने से लोग परेशान
Related articles