शुक्रवार को नैनीताल प्रवेश नहीं कर सकेंगे पहाड़ व मैदान की ओर जाने वाले वाहन नंदा देवी महाेत्सव में डोला भ्रमण को लेकर पुलिस ने बनाया विशेष यातायात प्लान

नैनीताल: शहर में नंदा देवी महोत्सव में शुक्रवार को डोला भ्रमण के दौरान पहाड़ व मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को नैनीताल में प्रवेश नहीं मिलेगा। पर्यटक वाहनों को रुसी बाइपास होते हुए पहाड़ व मैदानी क्षेत्र की ओर भेजा जाएगा। पुलिस ने डोला भ्रमण को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी किया है। प्लान सुबह दस बजे से डोला भ्रमण तक लागू रहेगा।

बता दे कि शुक्रवार को नंदा देवी महोत्सव में डोला भ्रमण होना है। जिसमें सुगम यातायात को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। डोला भ्रमण को लेकर पुलिस की ओर से विशेष यातायात प्लान लागू किया गया है। प्लान के अनुसार शुक्रवार को सुबह दस बजे से डोला भ्रमण समाप्त होने तक कालाढूंगी से भवाली कैंचीधाम जाने वाले यातायात को रुसी एक से दो व नंबर वन बैंड ज्योलीकोट होते हुए भेजा जाएगा। यही व्यवस्था भवाली से यूपी, दिल्ली, हरियाणा व अन्य मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए भी लागू रहेगी। जिसमें भवाली मस्जिद तिराहे से वाहनों को वाया ज्योलीकोट रुसी बाइपास से कालाढूंगी मार्ग की ओर भेजा जाएगा। डोला भ्रमण के दौरान आंतरिक यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। जब डोला मल्लीताल में खड़ी बाजार मोहनको में भ्रमण करेगा, उस दौरान बारापत्थर से आने वाले वाहनों को बारापत्थर तिराहा से डायवर्जन कर ऑल सेंट्स तिराहा होते हुए डांठ की तरफ को भेजा जाएगा। जब डोला रिक्शा स्टैंड मल्लीताल से घोड़ा स्टैंड होते हुए मोहनको रोड की तरफ को जाएगा, तब मन्नुमहारानी से आने वाले ट्रैफिक को चीनाबाबा से मैट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहा होते हुए तल्लीताल को भेजा जाएगा। अपर मालरोड से डोला डांठ पर पहुंचने के दौरान भवाली रोड से आने वाले वाहनों को टूटा पहाड़ व हल्द्वानी रोड से आने वाले वाहनों को हनुमानगढ़ी पर रोका जाएगा। डोला तल्लीताल से मल्लीताल की ओर जाने के दौरान रिक्शा स्टेंड व पुराना घोड़ा स्टेंड पर रोका जाएगा। नैनीताल के आंतरिक पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत फुल हो जाने की स्थिति में पर्यटक वाहनों को नारायण नगर व रुसी दो में रोककर शटल सेवा से शहर में प्रवेश दिया जाएगा।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!