नैनीताल: लेखनी फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन दिनी नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। 25 से 27 अप्रैल तक प्रस्तावित फेस्टिवल में देश के 50 से अधिक साहित्यकार व लेखकों के साथ ही तीन विदेशी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। जानकारी के मुताबिक बुधवार को आयोजक अमिताभ सिंह बघेल ने चारखेत स्थित आयोजन स्थल माउंटेन मैजिक में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में 50 से अधिक साहित्यकार व लेखक सहमति जता चुके है। इसके अलावा फेस्टिवल को कुमाऊनी टच देने के लिए नैनीताल से जुड़े इंदु पांडे, अनूप साह, शालिनी साह, बेला नेगी, पुष्पेश पंत, इंद्रजीत पंत, अशोक पांडे, प्रभात गंगोला भी शिरकत करेंगे। फेस्टिवल में 80 से अधिक किताबों को प्रदर्शित किया जाएगा। जिनके लेखकों से मिलने का मौका भी लोगों को मिलेगा। महोत्सव में स्कूली बच्चों व स्थानीय लोगों को पंजीकरण कराने के बाद निश्शुल्क एंट्री मिलेगी।