नैनीताल।16 दिसंबर को कुमाऊं विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा जिसको लेकर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने प्रेस वार्ता की उन्होंने बताया की दीक्षांत समारोह में 89 छात्र-छात्राओं को पदक और 19,750 विद्यार्थियों को उपाधि मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति प्रो. दीवान रावत सहित कई अन्य अतिथि छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह के दौरान उपाधि और पदक से सम्मानित करेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान विभिन्न पदक प्राप्त करने आले 89 छात्र-छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय ने जारी की है। इस सूची में 89 में से 65 यानी 73 प्रतिशत छात्राएं हैं। इस दौरान कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी मौजूद रहे।