नैनीताल।हाथीखाल में डूबा युवक, मौत एसडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग ने दो घंटे के रेस्क्यू के बाद बरामद किया शव
नैनीताल। शहर के समीपवर्ती बसानी मोटरमार्ग से करीब एक किमी दूरी पर स्थित हाथीखाल में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। सूचना के बाद पहुंची एसडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ करीब दो घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बरामद किया। जिसे पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवाया जा रहा है। मृतक के दोस्तों ने फिसलने के कारण गहरे पानी मे डूब जाने की बात कही है। हालांकि पुलिस अन्य एंगल पर भी जांच कर दोस्तों से पूछताछ में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बच्चीनगर लामचौड़ निवासी जीवन सिंह रावत पुत्र शेर सिंह रावत शनिवार को अपने अन्य सात दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने हाथीखाल क्षेत्र में गए हुए थे। अपराह्न करीब तीन बजे चार दोस्त मैगी बनाने के लिए जंगल मे लकड़ियां खोज रहे थे। इस बीच जीवन फतेहपुर निवासी अभिनव व ध्रुव नहाने के लिए पानी मे उतर गए। इसी बीच तीनों का संतुलन बिगड़ा तो वह फिसलकर गहरे पानी मे चले गए। चिल्लाने की आवाज सुन लकड़ियां तलाश रहे दोस्त आनन फानन पहुंचे और तीनों को बाहर निकालने का प्रयास किया। लंबी लकड़ी की मदद से अभिनव व ध्रुव को तो बाहर निकाल लिया गया, मगर दोस्त जीवन को बाहर न निकाल सके। दोस्त को डूबता देख दोस्तों के हाथपांव फूल गए। क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण वह किसी को मदद के लिए भी नहीं बुला सके। नदी से करीब एक किमी की पैदल दूरी तय कर दोस्त शाम छह बजे सड़क तक पहुंचे। जहां से दोस्तों ने पुलिस और जीवन के स्वजनों को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर तल्लीताल थाना एसआई सतीश उपाध्याय, एसडीआरएफ की टीम के साथ रवाना हुए। मगर नैनीताल से करीब 35 किमी दूरी और जंगल मे अंधेरा होने के कारण टीम करीब आठ बजे मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों के साथ करीब दो घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर पानी मे पत्थरों के बीच फंसे जीवन के शव को बरामद किया। सतीश उपाध्याय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भिजवाया जा रहा है। दोस्तों ने फिसल कर जीवन के डूब जाने की बात कही है। मगर मामले में अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में कोई तहरीर भी प्राप्त नहीं हुई है।

हाथीखाल में डूबा युवक, मौत एसडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग ने दो घंटे के रेस्क्यू के बाद बरामद किया शव :देखिए वीडियो
Related articles