स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का शुभारंभ 6 अप्रैल से -पहला इनाम एक लाख,दूसरा 51 हजार और तीसरा 21 हजार

नैनीताल।नगर के डीएसए मैदान में आगामी 6 अप्रैल से स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर गुरुवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है।अध्यक्ष मोहित आर्य ने बताया कि फिट इंडिया और खेलो को बढ़ावा देने के मकसद से आगामी 6 अप्रैल से तीसरा स्व एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे विजेता टीम को एक लाख रुपये,उपविजेता टीम को 51हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।जिसमे नैनीताल विधानसभा की कोई भी टीम प्रतिभाग कर सकती है।अब तक कुल 50 टीमो द्वारा अपना प्रवेश करा लिया है।टीम के प्रवेश की अंतिम तिथि चार अप्रैल तक है।बता दे कि इतने बड़े इनाम धनराशि का यह एकमात्र क्रिकेट प्रतियोगिता है।

इस दौरान सचिव राणा,प्रदीप उप्रेती,विलाल अहमद,रियान सैय्यद,सुमित कुमार,प्रमोद कुमार,अभिषेक कुमार, प्रखर रावत,मुकेश कुमार,जुनैद अहमद,सभासद मनोज जगाती,अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

 

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!