नैनीताल: शहर के स्टाफ हाउस सात नंबर क्षेत्र निवासी हिमांशु जोशी के सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद नैनीताल पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल व आतिशबाजी से होता स्वागत देख हिमांशु भी भावुक हो उठे। बता दे कि हिमांशु ने बीते आठ मार्च को चेन्नई में ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में अपनी पासिंग आउट परेड सम्पन्न की। इस बीच उन्होंने दो विशिष्ट सैन्य सम्मान से भी सम्मानित किया गया। बचपन से ही मेधावी रहे हिमांशु के पिता राजेश कुमार जोशी कुर्मांचल बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत है, जबकि माता लीला जोशी गृहणी है। बुधवार रात हिमांशु अकादमी से अपने घर पहुंचे। जहां स्नोव्यू वार्ड सभासद जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में दीपक कुमार भोलू, मोहित भट्ट, दीपक असवाल, कुणाल, सचिन, विवेक भट्ट, दीपा नैनवाल, सावित्री असवाल, लीला बिष्ट, भारती साह समेत अन्य लोग शामिल थे।