नैनीताल: शहर में मानसून से पूर्व की वर्षा ने ही सुंदरीकरण और चौड़ीकरण कार्यों की पोल खोल कर रख दी। पंत पार्क में चल रहे सुंदरीकरण कार्य में वर्षा जल की निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण एक घंटे की वर्षा में खेल मैदान तालाब के रूप में तब्दील हो गया। वहीं मस्जिद तिराहे के समीप भी जलभराव राहगीरों के लिए सिरदर्द बना रहा। निर्माण कार्यों के शुरुआती दौर में ही इस तरह की समस्या सामने आने पर लोग कार्य की गुणवत्ता और प्लानिंग पर भी सवाल उठा रहे है।
बता दे कि शहर में सात चौराहों के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत मस्जिद तिराहा और मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत पंत पार्क का सुंदरीकरण कार्य किया गया है। जिसमें पार्क का कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ कि अनियमितताएं समस्या बनकर सामने आने लगी है। मंगलवार को एक घंटे तक हुई मूसलाधार वर्षा ने सुंदरीकरण कार्यों की गुणवत्ता और प्लानिंग की पोल खोल कर रख दी। डीएसए मैदान जलभराव के बाद तालाब में तब्दील हो गया। जिससे मैदान से गुजरने वाले राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।