सफाई कर्मचारियों ने बायोमैट्रिक उपस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को बायोमैट्रिक उपस्थिति से मुक्त रखने के लिए पालिका के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संघ ने शहर की भौगोलिक स्थिति का ब्यौरा देते हुए कहा कि शहर में बरसात, भूस्खलन व शीतऋतु में ओलावृष्टि के कारण कार्य पर आने में विलंब हो जाता है। नैनीताल के मार्ग अच्छे नहीं होने के कारण कर्मचारी स्कूटी और बाइक का उपयोग नहीं करते हैं। कर्मचारियों की स्थिति को देखते हुए उन्हें बायोमैट्रिक उपस्थिति से मुक्त रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष त्रिलोचन टांक, उपाध्यक्ष कमल कुमार, महासचिव सोनू सहदेव, उपसचिव विक्की सिलेलान आदि शामिल रहे।

Latest articles

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!