नैनीताल: नगर पालिका बोर्ड गठन के बाद पहली निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के 15 वार्डों में विकासात्मक कार्यों पर चर्चा के साथ ही प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। जिसमें सड़क, नाली व रेलिंग निर्माण जैसे कार्य शामिल है।
बुधवार को पालिका सभागार में समिति अध्यक्ष पूरन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बीती बोर्ड के दौरान लंबित कार्यों की समीक्षा की गई। जिसके बाद वार्ड वार समस्याओं व निर्माण जरुरतों पर चर्चा हुई। इस बीच सभासदों की ओर से वार्डों में प्रस्तावित सड़क, रेलिंग, नाली, सुरक्षा दीवार समेत अन्य निर्माण कार्यों के प्रस्ताव समिति के समक्ष रखे गए। जिस पर समिति अध्यक्ष ने सहमति जताते हुए पालिका अवर अभियंता स्तर व अन्य विभागों से कराये जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध करने को कहा। पूरन सिंह बिष्ट ने बताया कि जो सड़के व रास्ते नगर पालिका के स्वामित्व के है उन में बजट की पर्याप्ता देखते हुए कार्य शुरू कर दिये जायेंगे। अन्य विभागों के स्वामित्व वाली सड़कों के प्रस्ताव जल्द बनाकर भेज दिये जायेंगे। बैठक में सभासद जितेंद्र पांडे, भगवत रावत, मनोज जगाती, रमेश प्रसाद, काजल आर्या, गजाला कमाल, सुरेंद्र कुमार, ललित दफौटी, राकेश पवार, गीता उप्रेती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।