नैनीताल। नैनीताल में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। शहर के स्टाफ हाउस क्षेत्र में सीवर होल में पांच माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फैली है। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जल संस्थान कर्मी स्टाफ हाउस वार्ड में सीवर लाइनों की सफाई कर रहे थे। कर्मियों ने सीवर लाइन मेन होल का ढक्कन खोला तो भीतर भ्रूण पड़ा देखा। कुछ ही मिनटों में खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे मे ले लिया है। जिसे मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का मानना है कि लोक लाज की डर से किसी अविवाहित युवती द्वारा भ्रूण को फेंका गया है।