नैनीताल: शहर के मल्लीताल क्षेत्र में एक शराबी ने खरीदारी कर रहे दर्जनों राहगीरों की जान आफत में डाल दी। शराब में धुत एक टैक्सी चालक ने चार पहिया वाहन बाजार के अंदर दौड़ा दिया। दोनों ओर सजी दुकाने व संकरे रास्ते में तेज गति से दौड़ता वाहन देख राहगीरों में भी अफरातफरी मच गई। लोगों ने चालक को रोकने का प्रयास किया, मगर वह नहीं माना। खड़ी बाजार के एंट्री प्वाइंट पर वाहन के बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला तो चालक पकड़ में आया। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को शिवरात्रि अवकाश के चलते बाजार में खरीदारी करने वाले लोगों की खासी भीड़ जुटी थी। इस दौरान अंडा मार्केंट क्षेत्र की ओर से तेज गति में जयलाल साह बाजार में प्रवेश कर लिया। जहां खड़े लोग वाहन चालक को रोकने लगे तो उसने बाजार के संकरे रास्ते में वाहन दौड़ा दिया। यह देख राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। बामुश्किल लोगों ने खुद को वाहन की चपेट में आने से बचाया। चालक बाजार में प्रवेश करने तक ही नहीं रुका, आगे बढ़ते हुए उसने वाहन खड़ी बाजार में डाल दिया। जहां से वह मुख्य सड़क पर निकलने का प्रयास करने लगा। मगर खड़ी बाजार के एंट्री पर सीढ़िया होने के कारण उसे वाहन रोकना पड़ा। इस बीच सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को बाहर निकलने को कहा तो वह उनसे ही अभद्रता व गाली गलौच करने लगा। कोतवाली लाकर मेडिकल परीक्षण में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। कोतवाल हेम चंद्र पंत ने बताया कि कोटाबाग निवासी देवेंद्र मेहरा को हिरासत में ले लिया गया है। वाहन सीज करने के साथ ही चालक के विरुद्ध संगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।